आज दिनांक 14 जनवरी 2026को मकर संक्रांति

आज दिनांक 14 जनवरी 2026को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर SKAESRO सोसाइटी एक प्रयास समानता का ने cवितरित किये l संस्था के मुख्य सलाहकार डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर रविंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज मौलाना आजाद दिल्ली ने कहा कि अगर प्रत्येक परिवार एक गरीब परिवार को साथ लेकर चले तो इस समाज के साथ-साथ देश का भी विकास होगा l और इस विकास की जड़ी इतनी गहरी होगी जो हमें विकसित राष्ट्र की ओर लेकर जाएंगी l
 संस्था के ऑडिटर सेवानिवृत्ति प्राचार्य वीरभान भौरिया  ने कहा कि त्यौहार भारतवर्ष की महान बौद्धिक परंपरा रही हैं जो कि समाज में एकता और समानता भाईचारे का प्रसार करती हैं इसी परम्परा में मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर हमने इस प्रकार वस्त्र के दान के साथ-साथ बच्चों अभिभावकों में शिक्षा के प्रसार का ज्ञान डालना चाहिए l हमने अपने बच्चों की शिक्षा की तरफ भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही वह रास्ता है जो सफलताओं के सभी रास्तों को खोलता है l सिंबल ऑफ़ नॉलेज अंबेडकर एजुकेशनल सोशल रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन ( SKAESRO ) संस्था इसी प्रयास में महत्व पूर्ण कदम उठा रही है कि कोई भी बच्चा अनपढ़ न रहे l इस पर संस्था के प्रधान राजेश अहलावत ने कहा कि हमने बच्चों को शिक्षा का दान देना है ताकि उन्हें किसी अन्य दान की आवश्यकता ना रहेl इस अवसर पर महंत अशोक कुमार समुद्र बडगूजर,मनीष सिंहमार,नवीन अहलावत,आजाद सिंह, मुकेश भोला,राममेहर,रणजीत सिंह और धर्मवीर सिंह, सविंदर आदि मौजूद रहेl

Dated: Jan. 14, 2026
×
आज दिनांक 14 जनवरी 2026को मकर संक्रांति
आज दिनांक 14 जनवरी 2026को मकर संक्रांति
आज दिनांक 14 जनवरी 2026को मकर संक्रांति