आज दिनांक 28 सितंबर को SKAESRO सोसाइटी एक प्रयास समानता का ने अपना 18 वें पौधारोपण अभियान का सातवां दिन सफलतापूर्वक संपन्न किया lपौधे लगाओ पौधे बचाओ के तहत सातवें दिन 9 पौधे मां और बेटी को बाटें l संस्था ने प्रतिदिन 9 पौधे बांटने का लक्ष्य रखा तथा नवरात्रों के दिन कुल मिलाकर 81 पौधे बांटे जाएंगे l बच्चों तथा महिलाओं को भी पौधारोपण के बारे में जागरूक किया गया l पौधा वितरण जिसमें तुलसी हरसिंगार,आवला, अमरूद आम जामुन, अर्जुन के पौधे शामिल थे l प्रथम दिन डॉक्टर रविंद्र सिंह अहलावत ने पौधारोपण कर तथा अन्य पौधों जो लगाए गए थे उनकी निराइ -गुड़ाई स्वयं इसका उद्घाटन किया तथा संदेश दिया पौधे लगाने से कहीं ज्यादा जरुरी लगे हुए पौधों को बचाना भी है l पौधारोपण अभियान में आधी आबादी महिलाओं का साथ भी बहुत जरूरी है l गांव सिलाना माता वैष्णो देवी मंदिर के महंत अशोक कुमार ने कहा कि SKAESRO संस्था और माता वैष्णो देवी तत्वाधान में यह दूसरा सफल पौधारोपण तथा पौधा वितरण अभियान है l SKAESRO तथा माता वैष्णो देवी मंदिर सिलाना अनेक संयुक्त सामाजिक प्रोग्राम करता है और पौधारोपण के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नागरिकों को जागरूक करता है l संस्था के प्रधान राजेश अहलावत ने कहा पौधारोपण का समापन 1 नवंबर दुर्गा रामनवमी के अवसर पर होगा l इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता राजेश अहलावत,नवीनअहलावत, समुद्र बडगूजर,रणजीत सिंह,मनीष सिंहमार, मुकेश भोला, अनिल राठी, कमल किशोर, सतबीर गिरोह आजाद सिंह, मनोज कुमार मेहरा, धर्मवीर ग्रोवर आदि उपस्थित थे